मेरठ, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने भी एनएच-58 पर सकौती से लेकर परतापुर तक 40 किलोमीटर का रास्ता वन-वे कर दिया है। सोमवार शाम 4 बजे से स्कीम लागू करते हुए फोर्स को निगरानी और व्यवस्था बनाने के लिए लगाया गया। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती रही और जहां भी जाम या अन्य अव्यवस्था होती, कांवड़ मोबाइल और ट्रेमो बाइक को मौके पर भेजा जाता। एसपी ट्रैफिक इस दौरान खुद ही हाइवे पर कमान संभाले रहे, जबकि रात के समय फोर्स के साथ एसएसपी भी कांवड़ मार्ग पर उतर गए। कांवड़ियों की भीड़ दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बढ़ने के साथ ही मुजफ्फरनगर और हापुड़ की तरह मेरठ पुलिस ने भी वन-वे व्यवस्था लागू कर दी। एनएच-58 पर सकौती से वन-वे व्यवस्था शुरू की गई है और वहां पुलिस चेकपोस्ट टीम लगाई गई है। मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन...