रांची, नवम्बर 20 -- रातू, प्रतिनिधि। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रोक के बावजूद, रातू में बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों से बालू की अवैध ढुलाई और बिक्री खुलेआम हो रही है। अब हालत यह है कि एनएच 39 स्थित टेंडर बगीचा के पास भी हाईवा, ट्रक और ट्रैक्टरों से बालू बेचे जा रहे हैं। बालू तस्करों ने कहा कि अखबार में खबर छपने से वे ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूल पाते हैं। एक ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि पुलिस के कहने पर ही वे ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं लगाते, ताकि पकड़े जाने पर भाग सकें और कार्रवाई नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...