पलामू, मार्च 8 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। थाने के भंडार गांव के समीप एनएच- 39 पर गुरुवार की देर रात क्रेटा कार व पिकअप(मालवाहक) के बीच हुई आमने- सामने की भीषण टक्कर में सगे भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही समीपवर्ती लोगों के सहयोग से घायलों को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजवाया गया। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे रांची रेफर कर दिया गया है। घटना में घायल सगे भाई रजहरा के धर्मेंद्र पांडेय के पुत्र बताए जा रहे हैं। जो एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पुलिस को जेसीबी मंगवाकर भारी मशक्कत के बाद दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अलग किया गया। हालांकि इस घटना में पिकअप का चालक बाल-बाल बच गया है। वह पपीता लोड कर गढवा से पड़वा की ओर जा रहा थ...