जमुई, जुलाई 18 -- चकाई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सरौन-चकाई एनएच 333 सी का कार्य पूरा हो गया है। इस एनएच के निर्माण से अब उक्त सड़क पर यात्रा आसान हो गई है। वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। पहले यह सड़क एसएच 14 के रूप में जाना जाता था। यह सड़क जमुआ-सरौन एनएच एवं जमुई देवघर बॉर्डर एनएच 333 को जोड़ता है। बताते चलें कि एनएच का निर्माण लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न केवल यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाता है, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है। इस सड़क के एनएच में परिवर्तित होने एवं चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य होने से इस क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। यातायात सुगम होने के साथ ही रोजगार के नए साधन भी बनेंगे। पहले सड़क की चौड़ाई कम रहने से आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते थे। अब दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। ...