जहानाबाद, जनवरी 23 -- किंजर, एक संवाददाता। एनएच 33 से शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। कार्यपालक अभियंता के द्वारा 34 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें किंजर बाजार की भी कई दुकानें हैं। कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत कुमार आर्या ने बताया कि भारत सरकार से कुल 134 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें तत्काल 34 वैसे लोगों को नोटिस दिया गया है जो सरकारी एनएच 33 मार्ग की भूमि पर गुमटी बैठा दिए हैं और बाउंड्री बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह प्रथम नोटिस है। इसके समय अवधि समाप्त होने के बाद दूसरा नोटिस भेजा जाएगा। उस नोटिस पर भी अतिक्रमणकारी अगर सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो फिर तीसरी नोटिस देकर अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटा दिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताय...