रांची, जून 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर ओरमांझी स्थित बीपी पेट्रोल पंप के पास विजय रथ नामक बस ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत लगभग छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। घटना सोमवार की शाम लगभग पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार, विजय रथ नामक बस रांची से गिरिडीह की ओर जा रही थी। बस जैसे ओरमांझी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का चालक वाहन में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंचकर बस जब्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...