जहानाबाद, अगस्त 30 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर पंचायत की ओर से भले ही लाखों रुपए की लागत से कचरा निस्तारण केंद्र बना है। लेकिन, इस केंद्र में एक दिन भी काम नहीं हुआ है। किंजर पंचायत मुख्यालय में खासकर वार्ड नंबर 14 में पूरा बाजार से कचरा तो उठाया जाता है लेकिन ट्रॉली के माध्यम से कचरा को पुल के उस पार रोड साइड में फेंक दिया जाता है। कचड़ा कक्ष में ताला लगा रहता है। अब मात्र कुछ ही दिनों में पितृ पक्ष का मेला लगने वाला है। देश-विदेश के पिंड दानी वहीं पर आकर अपना वाहन पार्किंग करेंगे। जहां कूड़ा कचड़ा का अंबार लगा रहेगा। इस संबंध में 20 सूत्री सदस्या मीरा सिंह का कहना है कि प्रशासन यथा शीघ्र उक्त स्थल से कूड़ा को हटाए ताकि यात्रियों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े। फोटो- 30 अगस्त अरवल- 10 कैप्शन- किंजर में एनएच किनारे फेंका गया कूडे-कचरे।

हि...