बक्सर, सितम्बर 24 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हमारे संवाददाता। एनएच-319 ए का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस आशय की जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार ने दी। बताया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जिन किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ था। उसकी जांच पड़ताल करते हुए भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। जो किसान अपने भूमि का दस्तावेज नहीं दे रहे है। वह राशि कोर्ट में जमा करा दी जा रही है। बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए नापी कर ली गई थी। किसानों को चिन्हित करते हुए आग्रह किया गया था कि भू-अधिग्रहण वाले इलाके में धान की फसल नहीं लगाये। इसके लगाने से कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। कुछ किसानों ने धान की फसल लगायी है। उनसे आग्रह किया गया है कि उक्त इलाके को साफ कर दें। अन्यथा ...