भागलपुर, दिसम्बर 26 -- झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गुरुवार को दिन के लगभग 12 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक में एचपी गैस के सिलेंडर लदे हुए थे, जो पूर्णिया से खगड़िया की ओर जा रहा था। हादसा झंडापुर थाना क्षेत्र के बगड़ी पुल के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक सामने आ गई एक मोटरसाइकिल को बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। हालांकि, ट्रक पलटने के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों ...