कटिहार, नवम्बर 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सोमवार की शाम कुरसेला में एनएच-31 पर भीषण जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, शाम के समय वाहनों की अत्यधिक आवाजाही और अव्यवस्थित यातायात के कारण कोसी नदी पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। रंगरा भट्ठा चौक से लेकर कुरसेला चौक होते हुए देवीपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान ट्रक, ट्रैक्टर, टोटो, ऑटो और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। कई घंटे तक फंसे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाजार में वाहनों की भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कोसी पुल पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने से आवागमन प्रभावित हो गया। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर जाम हटवाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू कर...