कटिहार, फरवरी 27 -- कोढ़ा। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मध्य विद्यालय फुलवरिया के समीप बुधवार की देर रात करीब साढ़े 9 बजे बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई है। घटना के बाद शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एकत्रित होकर बीज बचाव में आए । वहीं सड़क पर वाहनों तेज गति से आ रही वाहन को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस पदाधिकारी के 112 नंबर डायल किया। घटना के तुरंत बाद थाना की 112 और गस्ती दल घटना स्थल पर पहुंची । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान के लिए थाना ले जाया गया। पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी बताया की शव की पहचान नहीं हो पाई है । शव सत्यापन के लिए पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक पुलिस सुरक्षा में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...