बेगुसराय, जनवरी 24 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की रात को एनएच-28 पेट्रोल पंप के समीप हुए हादसे में नगर परिषद क्षेत्र के दनियालपुर निवासी 30 वर्षीय युवक सोनम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि सोनम कुमार घर लौटने के क्रम में बछवाड़ा से जीरोमाइल की ओर जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा उसे तेघड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनियंत्रित वाहन की गति काफी अधिक थी। थाना के एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गश्ती टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सोनम को ...