बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बीहट। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस शिवगंगा लाइन होटल के नजदीक एनएच-28 पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मेहदौली निवासी राजकुमार राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बरौनी थाना पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है। बाइक सवार तेघड़ा की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आने से वह जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...