बेगुसराय, जुलाई 5 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सड़क हादसे में घायल रानी गांव निवासी महेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत शनिवार की सुबह उपचार के दौरान बेगूसराय में हो गई। उक्त युवक एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम मोहनिया ढाला स्थित एनएच-28 पर एक बस से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया था। बाइक समेत बस के नीचे आ जाने से उसके कमर से लेकर पैर तक बुरी तरह कुचल गया था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसकी मौत से उसके ...