बेगुसराय, अगस्त 7 -- बछवाड़ा। फतेहा गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रक रोड डिवाइडर से टकरा गया जिससे चालक व खलासी घायल हो गए। घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवा कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फतेहा गांव में एनएच-28 पर रोड डिवाइडर खतरनाक स्थिति में है। यहां अक्सर डिवाइडर से टकराकर वाहन सवार यात्री घायल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...