बेगुसराय, जून 23 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। राष्ट्रीय उच्च पथ- 28 पर झमटिया मल्लिक ढाला के समीप सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोधना गांव निवासी रामदेव पोद्दार के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार पोद्दार व सूरो गांव निवासी पप्पू राय के पुत्र बलकु राय के रूप में की गई है। बछवाड़ा थाने की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...