बेगुसराय, जुलाई 4 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहनिया ढाला स्थित एनएच-28 पर शुक्रवार की शाम बस से कुचल कर बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रानी गांव निवासी महेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि विकास पासवान किसी काम से अपने घर से बाइक पर सवार होकर बछवाड़ा बाजार जा रहा था। इसी बीच मोहनिया ढाला के पास एनएच-28 से दाहिनी तरफ सड़क पर बाइक मोड़ने के दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया। वह बाइक समेत बस के नीचे फंस गया और बस के साथ करीब 200 मीटर तक घसीटाता रहा। बाद मे...