समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सोमवार को दिन दहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मुसरीघरारी नगर पंचायत के कर्मी से लूट पाट कर लिया। घटना लगभग 9.30 बजे सुबह तब हुई जब कर्मी रमेश सिंह अपने सहयोगी के संग दलसिंहसराय आवास से मुसरीघरारी कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान सातनपुर बहिरा चौर में पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर रमेश के बाइक को रोक कर उनके गला से सोने का चैन, सोने का हनुमानी व सोने का अंगूठी छीन कर वापस दलसिंहसराय की ओर भाग गया। हालांकि वारदात के दौरान बदमाश ने रमेश सिंह का मोबाइल लूटने में असफल रहा। जिससे पीड़ित कर्मी ने तुरंत उजियारपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश शुरू किया। जानकारी देते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिं...