दरभंगा, अगस्त 13 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर गत 11 अगस्त की रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र की कमरौली पंचायत के वार्ड एक निवासी 55 वर्षीय भूपेंद्र पासवान के रूप में की गई है। वे दरभंगा के रत्नोपट्टी में अपनी बेटी के यहां पूजा में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया गया है कि वह बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही शोभन पुल के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मंगलवार को गांव में लाश पहुंचते ही मातम पसर गया। भूपेंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके दो पुत्र राजा पासवान झांसी...