घाटशिला, सितम्बर 25 -- घाटशिला, संवाददाता। जनजीवन को मूलभूत सुविधा नहीं मिलने के खिलाफ जन अधिकार सुरक्षा कमेटी एवं संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति के तत्वाधान में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला के नाम 11 सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा गया। घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले झांटीझरना, कालचिती पंचायत के बासाडेरा, डायनमारी, फूलझोर, भामराडी, बालीडीह बालियाम, टिकरी, बुरुडीह, हीरागंज, धोबनी, टेरापानी, भूमरु, श्यामनागी, सिन्द्रीयाम, रामचंद्रपुर, ऊपरपावड़ा, गहनडीह और आसपास के गांवों के भारी संख्या मे ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला के कार्यालय पहुंचे और एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मुख्य मांगों में घाटशिला प्रखंड के फूलडूंगरी स्थित एनएच-18 पर आर पार आवागमन के लिए अंडरपास का निर्माण, एनएच-18 फुलडुंगरी से झांटीझरना होते हुए बंगाल सीमा तक सड़...