गुमला, मई 18 -- घाघरा, प्रतिनिधि। एनएच-143ए पर निर्माण कार्य में संवेदक विकास साहू कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण शनिवार को घाघरा-सेन्हा सीमा पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। प्राक्कलन की अनदेखी कर मुख्य सड़क पर ही मिट्टी भरने का काम किया गया। जो आज अपराहन में बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया। परिणामस्वरूप बॉक्साइट लदे ट्रक,यात्री बसें, अन्य वाहन व बाइकें फंस गईं और दोनों ओर सैकड़ों वाहन कतार में लग गए। सबसे खराब स्थिति नवडीहा के समीप निर्माणाधीन पुल क्षेत्र के पास रही। यहां बारिश के बाद कीचड़ इतना बढ़ गया कि बाइक सवारों का चलना दूभर हो गया। कई बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े। गम्हरिया सीमा के पास स्थिति थोड़ी सामान्य तब हुई जब संवेदक की ओर से जेसीबी मशीन से कीचड़ हटाने का काम शुरू किया गया,लेकिन ट्रक बार-बार फंस रहे थे। दो घंट...