औरंगाबाद, जून 17 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के शंकरपुर गांव के देवी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट की बैठक हुई। बैठक में 29 जून को प्रस्तावित एनएच-139 बंदी को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल और संगठन विस्तारक मंत्री आनंद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। बैठक में लोगों को जागरूक करने और बंदी को सफल बनाने पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से अशोक कुमार पासवान को शंकरपुर आंदोलन प्रमुख और रिलेश कुमार को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। नीरज कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया और 29 जून की बंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...