औरंगाबाद, अगस्त 25 -- संकरी सड़क, जर्जर स्थिति और भारी वाहनों के सघन आवागमन के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार की रात रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा और सड़सी गांव के बीच हाईवा की चपेट में आकर सड़सा निवासी आशीष कुमार की मौत हो गई। यह इस महीने का पहला हादसा नहीं है। इससे पहले रिसियप बाजार के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से रमेश कुमार वर्मा की जान गई थी। कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मेहता की भी झारखंड सीमा के समीप इसी सड़क पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वहीं बभंडीह खेल मैदान के पास चिंटू कुमार और बभंडी गेट के पास अजीत कुमार की सड़क हादसे में मौत हुई थी। इन हादसों ने लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-139 का चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण लंबे समय से लंबित है। संकरी सड़क पर लगात...