औरंगाबाद, जून 24 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के बेल मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति विरोध जताया। प्रदर्शनकारी एनएच-139 के चौड़ीकरण की मांग को लेकर आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारियों ने उच्च विद्यालय के पास से मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेल मोड़ तक मार्च निकाला और विरोध जताया। उन्होंने कहा कि एनएच-139, जो झारखंड के पलामू जिले से बिहार के पटना जिले को जोड़ता है, विभागीय उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण मौत का रास्ता बन गया है। यह सड़क व्यापारिक और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, जहां प्रतिदिन 20 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। भारी यातायात के दबाव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसस...