पटना, जनवरी 9 -- पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने पटना से औरंगाबाद जाने वाली एनएच 139 (एनएच 98) को चार लेन करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में मंत्री ने कहा है कि एनएच 139 पटना को एनएच 19 स्वर्णिम चतुर्भुज व झारखंड के पलामू को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है। सोन नदी के किनारे अवस्थित होने के कारण बालू लदे ट्रकों के आवागमन हेतु भी यह मुख्य मार्ग है। यह सड़क छत्तीसगढ़ तक के वाणिज्यक एवं अंतरराज्यीय यातायात के लिए भी महत्वूपर्ण जीवनरेखा के रूप में कार्य करता है। एनएच 139 का झारखंड में पूर्व में ही चार लेन चौड़ीकरण का काम शुरू किया जा चुका है। इस सड़क पर भारी यातायात को देखते हुए चार लेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार की गई है। अरवल व दाउद...