गाजीपुर, जुलाई 18 -- गाजीपुर (रेवतीपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाली 38 किमी लम्बे हाईवे में दरार के कारण हो रहे दुर्घटनाओं के बाद एनएचआई की कुंम्भकरणीय नीद टूटी है। अधिशासी अभियंता के निर्देश के बाद ताडीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124 सी में पड़ी दरारों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। हाइवे की दरारों को मिट्टी के बोरियों से बैरिकेट कर उसकी मरम्मत कराई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक दरार से खराब हो चुके मैटेरियल को निकाल उसकी सफाई कर उसमें नये गिट्टियां,डस्ट,केमिकल डालकर उसे तेजी से समतल किया जा रहा है। वाहन चालक सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सके। अधिकारियों के मुताबिक यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पहले फेज में दरारों को अस्थाई तौर पर गिट्टी आदि मैटेरियल डाल बंद किया जाएगा। उसके बाद दूसरे फेज में जहां भी हाईवे ...