समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- विद्यापतिनगर। थाना के विद्यापतिनगर- राजा चौक के बीच एनएच 122बी पथ पर शनिवार की दोपहर बजरंगी चौक पर दो कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। बताया गया कि एक कार बछवाड़ा की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरे कार दलसिंहसराय की ओर से आ रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच चौक पर जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पीपल के पेड़ से जा टकराईं। इस घटना में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर टक्क...