मधेपुरा, जनवरी 11 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मीरगंज- मुरलीगंज एनएच-107 बायपास के पास ढलान पर पांच दिन पहले फंसे एक बड़े ट्रक को रविवार को भी नहीं हटाया जा सका। ढलान पर बड़ा ट्रक फंसने के कारण बायपास से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। छोटे वाहन जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। मालूम हो कि गत बुधवार को मुरलीगंज की ओर से मीरगंज की तरह जाने के दौरान मीरगंज ढलान पर ट्रक का कोई पार्ट टूट गया। इस कारण ट्रक ढलान पर ही फंस गया। आवजाही के लिहाज से महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद मोड़ पर फंसे ट्रक को पांच दिन बाद भी नहीं हटाया जा सका है। इस कारण बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ई-रिक्शा, ऑटो और बाइक चालक किसी तरह जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय रंजीत यादव, विकास यादव, अमित यादव, आशुतोष कुमार ने कहा कि मुरलीगंज बा...