सहरसा, दिसम्बर 23 -- सोनवर्षा राज । सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात एनएच 107 पर चंडिका पेट्रोल पंप के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की। पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से कुल तीन हजार बोतल कफ सिरप जब्त किया है। हालांकि वाहन चालक और अवैध कारोबारी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। सोमवार को सोनवर्षा राज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशखूंट की ओर से सल्विर रंग की क्रेटा वाहन, जिसका रज्ट्रिरेशन नंबर बीआर 01 सीजेड 4019 है, से अवैध कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस ने एनएच 107 पर सघन वाहन जांच शुर...