मधेपुरा, जुलाई 13 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता । मुख्य बाजार स्थित एन एच 106 पर लीकेज और गड्ढे को दुरुस्त कर दिया गया है। बताया गया कि लगभग एक सप्ताह से सड़क पर लीकेज के वजह से काफी पानी बह रहा था और सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो गए थे। स्थानीय लोगों की पहल पर इस समस्या को मीडिया में उठाया गया। अखबार में खबर छपने के बाद एनएच विभाग और पीएचईडी विभाग हड़कत में आया। रात में ही सड़क और लीकेज को दुरुस्त कर दिया गया। सिंहेश्वर में सड़कों की बदहाली की खबर को प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद मुख्य सड़क को दुरुस्त किया गया है। एनएच के कार्यपालक अभियंता इइ सत्येंद्र पाठक और पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार निखिल भी खुद कार्यों का मानेटरिंग कर रहे थे। खबर छपने के 24 घंटे में एनएच विभाग ने पुल के पास, बस स्टेण्ड, हाथी गेट, शर्मा चौक, मस्जिद के पास और बै...