सासाराम, मार्च 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। धौडांड़ थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव के समीप से चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने झारखंड के एक चोर को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक प्रसिद्ध तिवारी पिता अमरदेव तिवारी ग्राम तोलरा जिला पलामू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक मंदिर के समीप सुनसान जगह पर खड़ा था। युवक के के हुलिया देखने से लगता था कि वह कोई अपराधी है। गश्ती के दौरान जब युवक से पूछा गया, तो वह झूठ बोलने लगा। आधार कार्ड का सत्यापन किया गया। उसके द्वारा बाइक का भी कागजात नहीं दिखाया गया। युवक के पिता से संपर्क हुआ तो पता चला कि वह आपराधिक प्रवृति का है। उसके पिता द्वारा पुलिस को बताया गया कि पूर्व में करीब दो-तीन बार जेल भी गया है। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी की है।...