सिमडेगा, नवम्बर 22 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। शनिवार की दोपहर एक हाथी जोराम पावर ग्रिड के पास एनएच 143 में पहुंच गया। इससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि हाथी लगभग 15 मिनट तक एनएच में भटकता रहा। इससे काफी देर तक एनएच में यातायात व्यवस्था बाधित रही। लोग हाथी के डर से आधे रास्ते में ही रुके रहे। बाद में हाथी के भागने की सूचना में यातायात व्यवस्था सुचारु हुई। बताया गया कि झूंड से बिछड़ा एक हाथी जोराम जंगल के आसपास डेरा जमाए हुए है। साथ ही लगातार खेत में लगी धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ने की मांग की है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के पांव में चोट के निशान देखे गए है और पांव से खुन भी निकल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...