चम्पावत, फरवरी 3 -- चम्पावत। नेशनल हाईवे में धौन के पास सीमेंट से लदा एक टिप्पर अनियंत्रित हो कर सड़क में पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। टिप्पर टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा था। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत से करीब 13 किमी दूर एनएच में धौन के समीप दो फरवरी की रात करीब एक बजे टिप्पर संख्या यूके 05 सीपीटी 7778 अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक रवि मेहता निवासी ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ मामूली रूप से चोटिल हो गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...