चम्पावत, अक्टूबर 4 -- प्रशासन ने जिला मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एनएच में अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर एक दुकानदार का पांच हजार रुपये का चालान किया। दिवाली को लेकर दुकानदारों को निर्देश दिए गए। चम्पावत जिला मुख्यालय में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जांच टीम ने दिवाली के लिए सजाई गई दुकानों का निरीक्षण किया। साथ सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया। एसडीएम सदर अनुराग आर्या की अगुवाई में चले अभियान में ईओ भरत त्रिपाठी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी के साथ ही अग्निशम विभाग और एनएच के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। एसडीएम ने बताया कि एनएच में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले एक व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...