लोहरदगा, नवम्बर 26 -- कुडू , प्रतिनिधि। एक ओर जहां अपने ही अपनों से दूर होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुडू में एनएच सड़क निर्माण जमीन मुआवजा को लेकर जबरदस्ती रिश्तेदार बनने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मौजा कुडू के खाता संख्या 152, प्लाट संख्या 278 की लगभग 27 डिसमिल जमीन को लेकर चल रहा विवाद अब फर्जी रिश्तेदारी के बड़े मामले में बदल गया है। आरोप है कि एनएच चौड़ीकरण में मिलने वाले भारी मुआवज़े की लालच में एक पक्ष जाली कागज़ात और फर्जी वंशावली तैयार कर खुद को जमीन मालिक पक्ष का रिश्तेदार सिद्ध करने की कोशिश कर रहा है। कुड़ू निवासी बुल्ला साहू ने इस मामले को लेकर जिले के डीसी, एसपी, एलआरडीसी, सीओ से लेकर कुडू थाना तक कई आवेदन देकर विस्तृत जांच की गुहार लगाई है। लेकिन कई स्तरों पर शिकायत देने के बावजूद अब तक किसी ठोस कार्रवाई का इं...