जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- एनएच-33 पर कई दिनों से पानी का नियमित छिड़काव होने लगा है। इससे हजारों लोगों को राहत मिली है। एनएच पर धूल उड़ने से राहगीर से लेकर दुकानदार तक परेशान थे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 8 सितंबर को बोले जमशेदपुर के अंक में हाईवे पर रोज धूल फांकने को हजारों मजबूर, एनएचएआई बेफिक्र शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में एनएच-33 पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण उड़ रही धूल और उससे स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों को प्रमुखता से दिखाया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर तुरंत दिखा। मामले को संज्ञान में लेते हुए एनएचएआई प्रबंधन ने ठेका कंपनी को सड़क पर नियमित अंतराल पर पानी छिड़काव का आदेश दिया। आदेश मिलते ही कंपनी ने व्यवस्था शुरू कर दी है। अब हर दो से तीन घंटे में हाईवे पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है...