मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट और जमाला बाद के बीच एनएच से 70 कार्टन शराब लोड एक ऑटो को जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर यह कार्रवाई की। इस दौरान चालक ऑटो छोड़कर भागने में सफल रहा। जब्त शराब पंजाब निर्मित है। उत्पाद विभाग को आशंका है कि शराब की एक बड़ी खेप को पंजाब से मंगाकर इलाके में स्टॉक किया गया था। वहां से ऑटो से उसे सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसे विभाग ने जब्त किया। इधर, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है। शराब की खेप को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाना था। इस संबंध में जानकारी जुटा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...