बेगुसराय, अगस्त 3 -- बीहट। रविवार को दोपहर बाद से सिमरियाधाम से गंगाजल लेकर भारी संख्या में कांवरियों के चलने के कारण बीहट से लेकर चकिया तक नेशनल हाइवे 31 पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा। बीहट तथा चकिया के निकट निर्माणाधीन आरओबी की वजह से इन दिनों रोज नेशनल हाइवे पर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। घंटों जाम में फंसने की वजह से कई लोगों की ट्रेन भी छूट गई।(नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...