औरंगाबाद, मई 19 -- गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 120 पर दधपि पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को सड़क पर मृत पड़ी नीलगाय से एक बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोह थाना क्षेत्र के विनोबा बिगहा गांव निवासी स्व. ज्ञानचंद दास के पुत्र विमलेश दास, कमलेश दास और आदित्य पासवान के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल गोह पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर देवहरा की ओर जा रहे थे। दधपि पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पड़ी मृत नीलगाय से जा टकराई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गोह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ...