जहानाबाद, जून 23 -- घंटों जाम में फंसे रहे लोग, दूसरे रूट से जाने को हुए विवश बालू की ढुलाई के कारण लग रहे जाम से निपटने के लिए नहीं हो रही पहल मेहंदिया, एक संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 के किनारे कई जगहों पर बालू का भंडारण किया गया है जहां से बालू की खरीद बिक्री हो रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब हो की बरसात के मौसम को देखते हुए नदियों से बालू के खनन का कार्य 15 अक्टूबर तक रोक दिया गया है। इस दरम्यान स्टॉक से बालू बेचने का आदेश दिया गया है। ऐसी स्थिति में बालू के कारोबारियों द्वारा एन एच किनारे फतेहपुर सनडा, बेलसार, पहाड़पुर मोड़, ठाकुर बिगहा सहित कई जगहों पर बालू का भण्डारण किया गया है, जहां से बालू की बिक्री हो रही है। इन जगहों से बालू उठाव के लिए सुबह से लेकर शाम तक गाड़ि...