संभल, अगस्त 3 -- मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईदगाह के निकट शनिवार की रात बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में सत्यपाल पुत्र सुलेपाल निवास गांव घोसीपुरा थाना हयातनगर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से 112 डॉयल पुलिस घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सत्यपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...