मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मधुबन,निसं। मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर रविवार की सुबह बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक मधुबन थाना क्षेत्र के मनपुरवा ग्राम का निवासी रामबली सहनी(60) थे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर व शव को रखकर करीब डेढ़ घंटे तक एनएच 104 को जाम कर दिया। इससे इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव मौआर के नेतृत्व में पहुंची मधुबन पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रामबली सहनी सुबह में शौच के लिए जा रहे थे। सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। घायल अवस्था में इलाज के लिए चकिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम ...