मोतिहारी, अगस्त 6 -- डुमरियाघाट। राजमार्ग 27 पर खजुरिया से गोपालगंज जाने वाली मार्ग में दुबौली बांध के समीप स्थित धर्मकांटा के समीप एक महिला सवारी बस से गिर गयी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला पूनम देवी (37) गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना अंतर्गत कटेया गांव की निवासी है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि महिला खजुरिया चौक से बस पकड़ कर अपने घर जा रही थी। बस में भीड़ होने से वह गेट पर खड़ी थी। तभी वह दुबौली बांध के समीप बस से सड़क पर गिर गयी। जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से खजुरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...