मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर, निसं। झंझारपुर से गुजर रही एनएच 27 पर मंगलवार को सुबह में दो पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोली मोड़ के पास हुई है। जिसमें दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। दोनों घायलों को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। दोनों को उपचार कर छोड़ दिया गया। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों को मामूली रूप से चोटें आई है। उन्हें भर्ती कर उपचार करने की जरूरत नहीं थी। दोनों पिकअप में सब्जी व मुर्गा लोड था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब्जी लदी पिकअप मधेपुर से मधुबनी जा रही थी और दूसरे पिकअप में मुर्गा लदा हुआ था। जो दरभंगा से झंझारपुर की ओर जा रही थी। नवटोली मोड़ के पास सब्जी लदे पिकअप मधुबनी के लिए जैसे ही मुड़ी सामने से आ रही मुर्गा लदी पिकअप से टकराकर कर पलट गयी। भैरवस्थान थाना...