जहानाबाद, जनवरी 2 -- पटना - गया बाइपास पर ओवा पुल के समीप हुई दुर्घटना शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंपा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया बाइपास उमता धरनई थाना क्षेत्र के ओवा गांव से उत्तर एक पुल के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग जाने के कारण 49 वर्षीय ग्रामीण अमरेश यादव उर्फ नागो की जान चली गई। वे उमता - धरनई थाना क्षेत्र के ही काफरपुर गांव के रहने वाले थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण अमरेश यादव किसी गांव से आ रहे थे और अपने घर जा रहे थे। जब वे ओवा गांव के निकट पुल के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार में आई एक बाइक ने उन्हें जोरदार धक्का मारा जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी और अंतत उनक...