मधेपुरा, नवम्बर 24 -- ग्वालपाड़ा। घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार की अहले सुबह झलाड़ी गांव के समीप एनएच 106 पर खड़ी ट्रक में हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बी आर 01 जी 02092 के चालक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि वह झारखंड से गिट्टी लोड कर सुपौल जा रहा था। घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़ी ट्रक पर नजर नहीं पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर हाइवा चालक से घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...