लोहरदगा, जुलाई 7 -- कुडू , प्रतिनिधि। एनएच 75 कुडू-चंदवा रोड पर कुडू थाना क्षेत्र के केडवारी मोड़ के नजदीक रविवार को एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया। ट्रक में एलुमिना हाइड्रेट नामक रासायनिक पदार्थ लदा हुआ था। जिसका विभिन्न उद्योगों में प्रयोग किया जाता है। कुडू से चंदवा की ओर जा रहा ट्रक नंबर एमपी 65 एच 0391 एक गाड़ी को पास देने के क्रम में चक्का सड़क किनारे कच्ची में चला गया बरसात में सड़क किनारे कोर गीली होने और ट्रक में लोड रहने कारण गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के बाद केमिकल का कुछ हिस्सा सड़क पर फैल गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक को हटाने और यातायात सामान्य करने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...