समस्तीपुर, जुलाई 20 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन डीह स्थित एनएच 322 पर शनिवार की दोपहर ई रिक्शा की चपेट में आने से एक मासूम छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव के ही सुशील सदा की पुत्री राखी कुमारी (07) के रूप में की गई। मृतका गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की दूसरी कक्षा की छात्रा थी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा अपने विद्यालय से निकलकर सड़क पार कर रही थी। इस बीच वह सरैया चौक की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ई.रिक्शा की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी बच्ची को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घट...