मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को पटना-बेतिया फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदिलवाड़ी-मानिकपुर तथा मानिकपुर-देवरिया-साहेबगंज फोरलेन परियोजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा जल्द से जल्द भू-स्वामियों को देने का निर्देश दिया। मानिकपुर से देवरिया होते हुए साहेबगंज तक 44 किलोमीटर लंबी इस चौड़ीकरण परियोजना में भू-अर्जन के लिए 419 करोड़ रुपये भू-स्वामियों को दिये जाने हैं। इसमें से अबतक 301 करोड़ रुपये की राशि भू-धारियों को दी जा चुकी है। शेष राशि के भुगतान के लिए डीएम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि रैयतों...