प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। तेलियरगंज, रसूलाबाद में शनिवार को दधिकांदो है और अब तक सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई। नगर निगम के अधिकारियों ने महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को यह जानकारी दी। महापौर ने तेलियरगंज, रसूलाबाद, राजापुर और कीडगंज में आयोजित होने पर तैयारी पर प्रगति रिपोर्ट लेने के लिए गुरुवार को बैठक बुलाई थी। बैठक में बताया गया कि तेलियरगंज में पैचिंग का काम पूरा हो गया है लेकिन एमएनएनआईटी और रसूलाबाद के बीच सड़क की मरम्मत एनएच को करना है। अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद महापौर ने एनएच के अधिकारी से वार्ता कर शनिवार से पहले सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कीडगंड में जंक्शन बॉक्स को बंद करने के लिए महापौर ने पीडीए के अधिकारियों से वार्ता करने का निर्देश दिया।महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को अन्य व्यवस्...